दादी माँ भँवरी बाई आसोपा धर्मार्थ ट्रस्ट
दादी माँ भँवरी बाई आसोपा धर्मार्थ ट्रस्ट एक सार्वजनिक ट्रस्ट है जिसका मुख्यालय भीलवाड़ा, राजस्थान में है।
“दादी माँ भंवरी बाई आसोपा चैरिटेबल ट्रस्ट” की स्थापना श्री श्यामसुंदर शर्मा जी ने अपने शुभचिंतकों को 19-12-2012 को प्रस्तावित की थी और देवस्थान विभाग, अजमेर (राजस्थान) द्वारा दिनांक 28-03-2013 को धारा के तहत पंजीकृत किया गया था। राजस्थान लोक न्यास अधिनियम 1959 की 19. (पंजीकरण संख्या 02/अजमेर/2013)। वर्तमान में, हमारे चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रधान कार्यालय एस-12/236 लेबर कॉलोनी, प्रताप नगर, भीलवाड़ा है।
धर्मार्थ ट्रस्ट की स्थापना जन कल्याण, धार्मिक कार्य, शैक्षणिक कार्य, स्वास्थ संबंधित कार्य एवं निर्धन परिवारों की सहायता करने हेतु की गई थी। धर्माचरण की लुप्तता को देखते हुए आपने धर्मार्थ ट्रस्ट के द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों को भी प्रारंभ किया, जिससे समाज में धार्मिक कार्यों के प्रति प्रेम, निष्ठा व विश्वास की पुनर्स्थापना हो सके। आपने धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से कई ब्राह्मण बालकों का निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार भी संपन्न करवाया व उन्हें धर्म-पथ पर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित भी किया।
पिछले कार्यक्रम
पिछले कुछ कार्यक्रम जो धर्मार्थ ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आयोजित और प्रबंधित किए जाते हैं।
-
यज्ञोपवीत संस्कार व दीपदान, किशनगढ़।
धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा 19 बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार एवं सुंदरकाण्ड व दीपदान महोत्सव - दधीचि रंग वाटिका (किशनगढ़) के प्रांगण में दिनांक 12 व 13 फरवरी 2020 को संपन्न करवाया गया। काचरिया पीठाधीश्वर (किशनगढ़) अनंत श्रीविभूषित जयकृष्ण देवाचार्य जी द्वारा संस्कारित बालकों को मंत्र दीक्षा दी गयी। इस अनुष्ठान के प्रधान यजमान पद को...
-
यज्ञोपवीत संस्कार व गणेश याग, पुष्कर।
धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा 16 बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार व गणेश याग - रामसखा आश्रम (पुष्कर) के प्रांगण में दिनांक 24 व 25 मार्च 2019 को संपन्न करवाया गया। रामसखा आश्रम (पुष्कर) के पीठाधीश्वर श्री नंदराम शरण जी महाराज की दिव्य उपस्थिति में स्व. आचार्य श्री...
-
नेत्र चिकित्सा शिविर, देवली।
धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा निर्धन व ज़रूरतमंद जन-समाज हेतु सन् 2019 में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन धर्मार्थ ट्रस्ट ने जन सेवा समिति एमआरएस, देवली के सामंजस्य से साथ देवली शहर में संपन्न करवाया। नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. आर एस शर्मा की अध्यक्षता में सभी रोगियों की नेत्र चिकित्सा की गयी।
-
यज्ञोपवीत संस्कार व सहस्रधारा, भीलवाड़ा।
धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा 11 बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार व सहस्रधारा अभिषेक - दधिमथी माता मंदिर (भीलवाड़ा) के प्रांगण में दिनांक 03 व 04 मार्च 2018 को संपन्न करवाया गया। श्रीगोविंद देव मंदिर (किशनगढ़) के महंत श्री ओमप्रकाश रतावा जी द्वारा संस्कारित बालकों को मंत्र दीक्षा दी गयी। इस अनुष्ठान ...
-
आर्थिक सहायता
धर्मार्थ ट्रस्ट स्वयं तो कार्य करवाता हैं तथा किसी अन्य संस्था के द्वारा धार्मिक व जन-कल्याण हेतु प्रचलित कार्यों में भी आर्थिक सहयोग प्रदान करता हैं। धर्मार्थ ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य यही है कि किसी भी प्रकार से धर्म की रक्षा व जन-कल्याण होता रहे। धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा किये गये कुछ...