धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा 11 बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार व सहस्रधारा अभिषेक - दधिमथी माता मंदिर (भीलवाड़ा) के प्रांगण में दिनांक 03 व 04 मार्च 2018 को संपन्न करवाया गया। श्रीगोविंद देव मंदिर (किशनगढ़) के महंत श्री ओमप्रकाश रतावा जी द्वारा संस्कारित बालकों को मंत्र दीक्षा दी गयी। इस अनुष्ठान के प्रधान यजमान पद को श्री संजय शर्मा व श्रीमती उषा देवी शर्मा (अजमेर) द्वारा सुशोभित किया गया।