धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा 16 बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार व गणेश याग - रामसखा आश्रम (पुष्कर) के प्रांगण में दिनांक 24 व 25 मार्च 2019 को संपन्न करवाया गया। रामसखा आश्रम (पुष्कर) के पीठाधीश्वर श्री नंदराम शरण जी महाराज की दिव्य उपस्थिति में स्व. आचार्य श्री रामचंद्र शर्मा जी द्वारा संस्कारित बालकों को मंत्र दीक्षा दी गयी। इस अनुष्ठान के प्रधान यजमान पद को श्री चेतनप्रकाश रिणवां व श्रीमती सुशीला रिणवां (बर) की (सुपुत्री) श्रीमती नेतल रिणवां व (जवाई) श्री गौरव शर्मा (अजमेर) द्वारा सुशोभित किया गया।